10:28 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

कल यम द्वितीया के अवसर पर गौरी शंकर मंदिर में कलम दवात पूजन

बदायूं। कल दिनाँक 15/11/2023 को प्रात 10 बजे अलापुर चुंगी गौरी शंकर मंदिर में उत्तर प्रदेश कायस्थ परिवार द्वारा यम द्वितीया के अवसर कलम दवात पूजन के पाप पुण्य का लेखा जोखा रखने वाले न्यायधीशों के न्यायाधीश भगवान श्री चित्रगुप्त महराज कि कथा, पूजन, ब आरती का आयोजन किया जायेगा आप सभी भक्तजनों से अनुरोध है अधिक से अधिक संख्या में पूजन में सम्मिलित हो कर पुण्य लाभ कमाए।
एड. अनिरुद्ध राय सक्सेना
मीडिया प्रभारी
उत्तर प्रदेश कायस्थ परिवार बदायूं