11:07 pm Monday , 24 February 2025
BREAKING NEWS

विधान सभा सी नजर आई रजनीश गुप्ता की कोठी

*उझानी, विधान सभा सी नजर आई रजनीश गुप्ता की कोठी।**************** बिजली की झालरों से पूरा स्टेशन रोड रहा जगमग।**************उझानी बदायूं 12 नवंबर। दीपोत्सव पर बीती रात छोटी दिवाली पर स्टेशन रोड स्थित समाजवादी पार्टी के बरिष्ठ नेता रजनीश गुप्ता एडवोकेट की कोठी बिजली की झालरों से ऐसी सजी कि दूर से देखने पर विधानसभा सी नजर आई। आकर्षक ठंग से बिल्डिंग पर झालरें डालकर सजाया गया। रोशनी की छटा अलग ही आभा बिखेर रही थी। स्टेशन रोड पर बिजली की सजावट देखने को लोगों का तांता लगा रहा।