10:28 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

राज्यपाल ने अमित को दी पीएचडी की उपाधि

आज महात्मा ज्योतिबा फूले रोहिलखंड यूनिवर्सिटी में 21 में दीक्षांत समारोह में महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल महान शिक्षा विद प्रोफेसर अनिल सहस्त्र बुद्धि तथा कुलपति प्रोफेसर केपी सिंह द्वारा अमित शर्मा पुत्र श्री राम नरेश शर्मा तथा माता श्रीमती मिथिलेश मिथलेश को जंतु विज्ञान विषय में में पीएचडी पूर्ण करने के उपरांत उपाधि प्रदान की गई आपकी शोध का टॉपिकइफ़ेक्ट ऑफ़ प्रोबायोटिक ऑन द ग्रोथ एंड हेमेटोलॉजिकल पैरामीटर ऑफ़ लेबियो रोहिता रहा अमित शर्मा वर्तमान में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट बदायूं में प्रवक्ता पद पर कार्यरत है तथा सेवारत विभाग के प्रभारी हैं
बदायूं के ऐतिहासिक सागर ताल पर अपना शोध कार्य पूर्ण करने वाले आप प्रथम शोधार्थी रहे हैं आपने अपनी शोध के द्वारा देश-विदेश में सागर ताल के महत्व को भी दर्शाया है जो की बदायूं के लिए बड़ी उपलब्धि है