*उझानी,मौसम ने लिया यू-टर्न रिमझिम बारिश से ठंड बढ़ी।************* उझानी बदायूं 10 नवंबर। आज धनतेरस के दिन मौसम ने करवट बदली, आसमान से हल्की हल्की बारिश ने ठंड का एहसास करा दिया। ओर लगता है कि आसपास के जिलों में भारी बारिश के चलते सर्दी का आगमन हो जाऐगा। आज अचानक ही मौसम ने यू-टर्न लिया ओर सुबह से ही आसमान में काले बादल छाते ही हल्की-हल्की बारिश होने लगी। जिससे अब लगने लगा है कि सर्दियों का आगमन हो चुका है।आज पूरे दिन सूर्य देव के दर्शन नहीं हुए। लगता है कि यह बारिश आने वाले दिनों में ठंड बढा देगी। लोगों को आज ही से ठंड का अहसास होने लगा। राजेश वार्ष्णेय एमके
https://www.bdnexpress.com/?p=432982