उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुक्रम में माननीय जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूं के निर्देशानुपालन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूं द्वारा दिनांक 09.11 2023 को विधिक सेवा दिवस, के अवसर पर विधिक साक्षरता / जागरूकता शिविरों का आयोजन राजकीय महाविद्यालय, जनपद बदायूं एवं जनपद के दीवानी न्यायालय परिसर, बदायूं व जिला कारागार तथा जनपद बदायूँ की तहसीलों तथा विभिन्न स्थानों पर आयोजित किया गया।
उक्त शिविरों के कम में प्रथम शिविर का शुभारम्भ श्रीमान अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूँ श्रीमती सारिका गोयल की अध्यक्षता में माँ सरस्वती की प्रतिमा पर मार्ल्यापण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में राजकीय महाविद्यालय में विधिक सेवा दिवस समारोह का आयोजन आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय बदायूं में जिला विधिक सेवा दिवस का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि श्रीमान अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूँ श्रीमती सारिका गोयल, विशिष्ट अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक प्रवेश कुमार ए.एल. ए. डी.सी. सुश्री कशिश सक्सेना एवं प्राचार्य डॉ श्रद्धा गुप्ता, के द्वारा विधिक सेवा दिवस के उपलक्ष्य में विस्तार पूर्वक बताया तथा संचालन एनएसएस के नोडल अधिकारी डॉ राकेश कुमार जायसवाल ने किया। सरस्वती वंदना एवं स्वागत गान शिव देवी सरस्वती विद्या मंदिर, की छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत किया गया।
इसी क्रम में विधिक सेवा दिवस के अवसर पर द्वितीय शिविर जनपद के दीवानी न्यायालय परिसर, बदायूं में स्थित केन्द्रीय सभागार में माननीय जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूँ श्री पंकज कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। शिविर का शुभारम्भ माननीय जनपद न्यायाधीश. बदायूँ द्वारा किया गया। इस अवसर पर जनपद न्यायालय बदायूँ के समस्त न्यायिक अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण, पैनल अधिवक्तागण, लीगल डिफेन्स काउन्सिल, पराविधिक स्वयं सेवकगण एवं बांके बिहारी विधि विद्यालय, उझानी के छात्र व छात्राऐं उपस्थित रहे। इसी क्रम में माननीय जनपद न्यायाधीश श्री पंकज कुमार अग्रवाल द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूँ में विधिक सहायता सम्बन्धित उत्कृष्ट योगदान देने के सन्दर्भ में सर्वश्रेष्ठ नामिका अधिवक्ता श्री सन्तोष कुमार सक्सेना एवं सर्वश्रेष्ठ पराविधिक स्वयं सेवक श्री कुलदीप शर्मा को भी प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुपालन में संचालित जिला कारागार बदायू में बन्दियों के हितार्थ विशेष “अभियान हक हमारा भी है” के अन्तर्गत कार्य करने वाले विधि छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
श्रीमान अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायू श्रीमती सारिका गोयल, द्वारा अपने वक्तव्य में सभी नागरिकों के लिये उचित और निष्पक्ष न्याय प्रक्रिया सुनिश्चित करने तथा गरीबों और महिलाओं को निःशुल्क न्याय हेतु जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से 9 नवंबर को राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि विधिक क्षेत्र के दायरे से बाहर भी यदि किसी गरीब कमजोर व्यक्ति के साथ अन्याय हो रहा है अथवा सरकारी सुविधाओं और योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है तो उसके लिए भी विधिक सेवा प्राधिकरण सहयोग प्राप्त कर सकते हैं।
इसके अतिरिक्त श्रीमान अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला एवं सत्र न्यासावा दिवस के अवसर पर जिला कारागार बदायूं में जाकर जिला कारागार के सर्वश्रेष्ठ जेल पराविधिक स्वयं सेवक श्री देवेन्द्र सिंह को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूँ के समस्त लीगल डिफेन्स काउन्सिल एवं जेल के समस्त कर्मचारियों के साथ जेल अधीक्षक, उपस्थित रहे। विधिक सेवा दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूं एवं समस्त तहसील विधिक सेवा समितियों के समस्त पराविधिक स्वयं सेवकगण द्वारा जनपद के विभिन्न विद्यालयों व कालेजो में रैलियां एवं विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।