10:41 pm Monday , 24 February 2025
BREAKING NEWS

उझानी,एपीएम कालेज में छात्राओं ने सजाई आकर्षक रंगोली

उझानी,एपीएम कालेज में छात्राओं ने सजाई आकर्षक रंगोली ।***** विजेता छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित।*******उझानी बदायूं 9 नवंबर।

दीपावली के पावन पर्व पर आजादी के अमृतकाल एवं मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अन्तर्गत ए.पी.एम.(पी.जी.) कालेज, में मूर्तिकला प्रतियोगिता, थाल सजाओ,एवं रंगोली प्रतियोगितायें आयोजित की गयीं।
कार्यक्रम का प्रारम्भ मुख्य अतिथि प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष विष्णु भगवान अग्रवाल की धर्मपत्नी श्रीमती सविता अग्रवाल , विशिष्ट अतिथि श्रीमती ममता नौगरैय्या व डा0 बीना अग्रवाल ने संयुक्त रूप से गजाधिपति भगवान श्री गणेश व कमलासिनी माता लक्ष्मी व वीणावादिनी माता सरस्वती का पूजन अर्चन कर किया।
मूर्तिकला प्रतियोगिता के प्रतिभागी छात्र-छात्राओं में कु. कोमल सोलंकी, मु. कैफ, कु. राहमा बी, कु. पलक माहेश्वरी, उमाशंकर, कु. पूजा, कु. मंजू मौर्य, कु. कशिश शर्मा रहे। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कु. कोमल सोलंकी, द्वितीय स्थान कु. सरिता रानी तथा तृतीय स्थान कु. पूजा ने प्राप्त किया।
थाल सजाओ प्रतियोगिता में कु. हर्षिता तोमर, कु. अलफिशा, कु. प्रीति, कु. साधना, मु. कैफ, कु. दिव्या, कु. मंजू मौर्य, कु. शांति, कु. सरिता राठौर, कु. ओमकुमारी, कु. ललिता शाक्य आदि छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कु. राजरानी गुप्ता, द्वितीय स्थान कु. तान्या एवं तृतीय स्थान कु. गीता ने प्राप्त किया।
रंगोली प्रतियोगिता में प्रतिभागी छात्र/छात्राओं में कु. उनीशा, कु. गीता, मु. कैफ, निशान्त यादव, कु. कोमल शर्मा, कु. कशिश शर्मा, कु. चाँदनी, कु. ललिता शाक्य, कु. कोमल सोलंकी कु. पलक माहेश्वरी रहे। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कु. कोमल सोलंकी व कु. शगुन सक्सेना ने, द्वितीय स्थान कु. ओमकुमारी एवं तृतीय स्थान कु. हेमा शर्मा ने प्राप्त किया।
महाविद्यालय के निदेशक डाॅ एम.एस.ए.अग्रवाल एवं प्राचार्य डाॅ प्रशांत वशिष्ठ ने मुख्य अतिथियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। महाविद्यालय के निदेशक डाॅ एमएसए अग्रवाल ने सभी प्रतिभागी छात्र/छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की एवं प्राचार्य महोदय ने सभी का आभार व्यक्त किया। मुख्य अतिथियों के द्वारा प्रतियोगिताओं के विजयी छात्र/छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर डा0 शिल्पी पाण्डेय, डा0 शुचि गुप्ता, श्रीमती आदर्शकान्ता, डा0 त्रिवेन्द्र सिंह, श्री सौरभ शुक्ला, श्री अमित मिश्रा, श्री सुमित शंखधार, श्रीमती शालिनी शर्मा, आदि समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा।
कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के उपप्राचार्य शिशुपाल सिंह ने किया । राजेश वार्ष्णेय एमके