थाना सिविल लाइन क्षेत्र के बस्तरा गांव में विवाहिता की जमीन पर गिरकर मौत हुई, मायका पक्ष ने दहेज के खातिर मारने का आरोप लगाया
थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के खेड़ा बुर्जुग मियागंज बाबूराम ने अपनी बेटी संगीता की शादी रामकिशोर के बेटे किशन सिंह से बस्तरा गांव में डेढ साल पहले की थी मायका पक्ष कहना है की शादी के बाद से ही ससुराल वाले उसे मारते पीटते थे और दहेज में ₹300000 और बाइक मांग रहे थे जिस कारण उसकी सिर में डंडा मार कर हत्या कर दी।
वहीं ससुराल वालों का कहना है कि संगीता बीमार थी और जमीन पर गिरकर उसकी मौत हो गई।
उन्होंने उसे खेड़ा नवादा के अस्पताल में उसका इलाज कराया।
फिलहाल इस मामले में पुलिस ने गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम कराया है।
संगीता सात माह की गर्भवती थी और उसके एक सात माह की मृत बच्ची भी पेट में थी।
फिल्हाल पुलिस का कहना है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
सौरभ शंखधार