10:26 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

पडौ़लिया में हिमाचल पुलिस छापा

पडौ़लिया में हिमाचल पुलिस छापा आरोपी को साथ लेकर आई पुलिस आरोपी के निवास स्थान की जांच कर वैरंग लौटी पुलिस

कुवरगांव ।थाना कुंवर गांव क्षेत्र के गांव पड़ोलिया मे बुधवार को थाना पुलिस के साथ गांव पहुंची हिमाचल प्रदेश की पुलिस ने गांव निवासी विनोद कश्यप को हिमाचल से साथ लेकर आई उसके घर पर छापा मारा हल्का दरोगा मलखान सिंह कुंवर गांव के मुताबिक हिमाचल के थाना वर्दी जिला सोलन हिमाचल मे उक्त गांव निवासी आरोपी के खिलाफ धारा 376 के मुताबिक प्राथमिक की दर्ज है आरोपी वहां रहकर मेहनत मजदूरी करता है वहीं थाना क्षेत्र की एक किशोरी के स्वजनो द्वारा प्राथमिकी की दर्ज कराई गई थी हिमाचल पुलिस ने गांव पहुंचकर आरोपी के परिजनों के बयान दर्ज कर जांच की और आरोपी को साथ लेकर वापस चली गई ।