बदायूं। थाना अलापुर क्षेत्र के खरखोली गांव में बाबा की उपचार के दौरान मौत हो गई। बताया जाता है कि थाना अलापुर क्षेत्र के खरखोली गांव में झोपड़ी डालकर 50 वर्षीय बाबा सोनू गोस्वामी पुत्र गुलजारी लाल निवासी बाबा कॉलोनी थाना सिविल लाइंस रहते थे। बाबा के पास लोग आते जाते भी थे और अपनी दुख परेशानी बताते थे। आरोप है कि बीते 21 अक्टूबर को तीन लोगों ने बाबा पर शराब छिड़ककर आग लगा दी जिससे उनकी झोपड़ी में आग लग गई। बताते हैं कि बाबा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया उसके बाद राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान बाबा की मौत हो गई। बाबा की मौत के बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस ने उनके शव को कब्जे में लेकर बुधवार को शव का पोस्टमार्टम कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सौरभ शंखधार