9:12 pm Monday , 24 February 2025
BREAKING NEWS

म्याऊं मिट्टी भरे डंफर ने बिजली की पोल में मारी टक्कर, दो पोल क्षतिग्रस्त

म्याऊं। थाना अलापुर क्षेत्र के चौकी म्याऊं क्षेत्र में रातों रात खनन चल रहा है। मंगलवार की बीती रात दातागंज रोड पर मिट्टी भरे डम्पर को ड्राइवर शराब के नशे में धुत्त होकर, मिट्टी खनन कर म्याऊं की तरफ ला रहा था। उसी समय मिट्टी भरे डम्पर ने टी वी एस मोटर साइकिल एजेंसी के पास जोर दार टक्कर खंभे में मार दी। जिससे बिजली के पोल क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं मौके से ड्राइवर डंफर छोड़कर फरार हो गया। उधर वहीं कुछ लोग जे सी वी लाकर, चौकी पुलिस की मदद से रातों रात डम्पर वहां से हटवा दिया। म्याऊं क्षेत्र में बड़े पैमाने पर खनन माफिया हावी है। यहां बुलंदशहर से आकर डंफर चल रहे है।

कुलदीप सिंह म्याऊं