उझानी, रहस्यमयी बुखार से आशा वर्कर की मौत।
उझानी बदायूं 7 नवंबर। उझानी क्षेत्र के गांव फूलपुर की आशा कार्यकत्री गीता 40 पत्नी विनोद कुमार की कल दोपहर रहस्यमयी बुखार से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार गीता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आशा वर्कर है दो दिन पहले से उसे बुखार आया अस्पताल के चिकित्सक से दवा भी ली मगर मंगलवार को उसकी मौत होने से स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लग गया है। राजेश वार्ष्णेय एमके