पुट्ठी सराय गांव में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में 38 साल बाद हुई मौत
मायका पक्ष ने जहरीला पदार्थ खिलाकर ससुरालयों पर हत्या का आरोप लगाया
दातागंज कोतवाली क्षेत्र के कैलोर गांव निवासी गंगा सिंह ने अपनी बेटी सर्वेश कुमारी की शादी छत्रपाल के बेटे जगपाल से सन 1985 में हिंदू रीति रिवाज से हुई थी।
वहीं सर्वेश कुमारी खुशहाल तरीके से अपनी ससुराल में रह रही थी कि उनके बच्चे नहीं हुए तो जगपाल ने गुड्डी देवी से 2010 में दूसरी शादी कर ली।
गुड्डी से चार पांच बच्चे भी हुए सर्वेश और गुड्डी देवी दोनों साथ-साथ रहने लगे।
तभी 52 वर्षीय सर्वेश कुमारी की अचानक तबीयत खराब हो गई तो ससुराल वाले उन्हें पहले राजकीय मेडिकल कॉलेज लेकर गए और वहां से उन्हें बरेली रेफर कर दिया।
जहां उन्होंने बरेली के अस्पताल में दिखाया जहां रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों सर्वेश कुमारी की मौत हो गई।
वहीं सूचना मिलते ही मायके पक्ष के लोग पहुंच गए और उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
मायका पक्ष वालों ने थाने में तहरीर भी दी है।
मायका पक्ष का कहना है कि सर्वेश कुमारी को जहरीला पदार्थ देकर उनके ससुराल वालों ने मार दिया है।
वहीं ससुराल वालों का कहना है कि सर्वेश कुमारी को बुखार आया था और बुखार के चलते उनकी मौत हुई है।
पुलिस ने सोमवार को सर्वेश कुमारी के शव को कब्जे में लेकर शव का पोस्टमार्टम कराया है।
वहीं पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
सौरभ शंखधार