थाना बिल्सी के अम्बियापुर चौराहे के पास ई रिक्शा और बाइक की टक्कर में ई रिक्शा चला गंभीर रूप से घायल हुआ
थाना बिल्सी क्षेत्र के बिल्सी के अम्बियापुर चौराहे के पास ई रिक्शा और बाइक की टक्कर में ई रिक्शा चालक 50 वर्षीय फारूक पुत्र नौशे निवासी बिल्सी मोहल्ला नंबर 3 घायल हो गया।घायल ईरिक्शा चालक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है ।
सौरभ शंखधार