10:17 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

झगड़ा होने पर कुल्हाड़ी मारकर घायल किया

थाना उसहैत क्षेत्र के पदमपुर गांव में खेत के फैंसले में बाप बेटे में झगड़ा होने पर 5 लोगों ने 3 लोगों को कुल्हाड़ी मारकर घायल किया

रविवार को थाना उसहैत क्षेत्र के पदमपुर गांव में राम प्रकाश अपना खेत बेच रहे थे जिस पर उनके लड़के ने विशेष ने विरोध किया तो उन्होंने रिश्तेदारों को फैंसले के लिए पदमपुर गांव बुलाया जिस पर रामप्रकाश का अपने बेटे विशेष से झगड़ा हो गया जिस पर पांच लोगों ने रिश्तेदारी में आए 35 वर्षीय जबर सिंह पुत्र जगतपाल निवासी रुद्पुर गांव थाना गढ़िया रंगीन जिला शाहजहांपुर तथा उनके पिता 50 वर्षीय जगतपाल पुत्र चंद्रपाल निवासी रुदपुर थाना गढ़िया रंगीन जिला शाहजहांपुर तथा 55 बर्षीय राम प्रकाश पुत्र ब्रजपाल निवासी पदमपुर गांव को कुल्हाड़ी मार कर घायल कर दिया ।
इस मामले में थाना पुलिस से शिकायत की गई है।
घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सौरभ शंखधार