थाना बिल्सी पुलिस द्वारा चोरी की घटना मे शामिल 02 अभि0गण को चोरी के सामान समेत गिरफ्तार किया गया ।
डॉ0 ओपी सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ के कुशल निर्देशन में एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बदायूँ के पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी बिल्सी बदायूँ के नेतृत्व मे थाना बिल्सी पुलिस द्वारा दिनांक 04.11.23 को मुखबिर की सूचना पर बिल्सी मण्डी से गुल्लक चोरी से सम्बन्धित मु0अ0सं0 377/23 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात व ग्राम अम्बियापुर मन्दिर मे हुई चोरी से सम्बन्धित मु0अ0सं0 322/23 धारा 457/380 भादवि की घटना का सफल अनावरण करते हुए थाना बिल्सी पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा दो अभियुक्तगण 1. दिलदार पुत्र देवीराम नि0 गाँव वाजनी तहसील दतिया जिला दतिया मध्यप्रदेश तथा 2. हैप्पी उर्फ संजय पुत्र हिन्दू सिंह नि0 ग्रा हिराखेडी थाना रामगंज मण्डी जनपद कोटा राजस्थान को गिरफ्तार किया गया । मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित चोरी हुआ माल अभियुक्त 1. दिलदार उपरोक्त से 1900 रुपये व एक मोटरसाइकिल नं0 MP-32-MG-3064 तथा अभियुक्त हैप्पी उपरोक्त से 1600 रुपये बरामद किये गये । गिरफ्तार अभि0गण को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा गया ।
पूछताछ का विवरण- दौराने पूछताछ गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि गल्ला मण्डी में गुल्लक चोरी की घटना व ग्राम अम्बियापुर के मन्दिर में मन्दिर के सामान व दानपात्र की चोरी की घटना हम दोनों के द्वारा की गयी थी । आज रात्रि में फिर से चोरी करने की फिराक में थे कि आप पुलिस वालों ने हमें गिरफ्तार कर लिया । हम आपस में रिश्ते में जीजा साले हैं और चलते-फिरते चोरी कर के चोरी वाला सामान इधर-उधर बेच देते हैं ।
गिरफ्तार अभि0गण का नाम पता-
1. दिलदार पुत्र देवीराम नि0 गाँव वाजनी तहसील दतिया जिला दतिया मध्य प्रदेश तथा
2. हैप्पी उर्फ संजय पुत्र हिन्दू सिंह नि0 ग्रा हिराखेडी थाना रामगंज मण्डी जनपद कोटा राजस्थान ।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त दिलदार उपरोक्त-
1. मु0अ0सं0 91/12 धारा 325/323/504 भादवि थाना सि0ला0 जिला दतिया म0प्र0,
2. मु0अ0सं0 34/22 धारा 380 भादवि थाना जगीर जिला आगरा उ0प्र0,
3. मु0अ0सं0 322/23 धारा 457/380/411 भादवि थाना बिल्सी जनपद बदायूं,
4. मु0अ0सं0 377/23 धारा 379/411 भादवि थाना बिल्सी जनपद बदायूं ।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त हेप्पी उपरोक्त-
1. मु0अ0सं0 322/23 धारा 457/380/411 भादवि थाना बिल्सी जनपद बदायूं,
2. मु0अ0सं0 377/23 धारा 379/411 भादवि थाना बिल्सी जनपद बदायूं
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
थाना बिल्सी- 1. उ0नि0 नितिन कुमार शर्मा, 2. उ0नि0 संजय गौर, 3. हे0कां0 490 राजीव कुमार, 4. हे0कां0 247 मोहनस्वरूप तथा 5. कां0 2082 उमांशकर थाना बिल्सी जनपद बदायूं ।
एसओजी/सर्विलांस टीम- 1. उ0नि0 धर्वेन्द्र सिहं प्रभारी एसओजी मय पुलिस टीम ।