थाना बिसौली के पूर्वा खेड़ा हॉल्ट के पास ट्रेन से उतरते समय फल विक्रेता की ट्रेन से कटकर हुई मौत
थाना बिसौली क्षेत्र के बिजौरी गांव निवासी 40 वर्षीय कृष्ण मुरारी उर्फ पप्पू पुत्र सोहन पाल जालंधर में रहकर फल का ठेला लगाकर फल बेचने का कार्य करते थे शुक्रवार को वह जालंधर से अपने घर लौट रहे थे कि तभी थाना बिसौली क्षेत्र के पूर्वी खेड़ा हॉल्ट के पास शनिवार को आठ बजे के आसपास ट्रेन से उतरते समय ट्रेन से काटकर उनकी मौत हो गई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और पुलिस ने परिजनों को सूचना दी।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कराया है।
सौरभ शंखधार