जनपद हाथरस निवासी एक 10 वर्षीय बच्चा गुस्से में बिन बताए अपने घर से अपने मामा के घर के लिए चला आया था सहसवान में भटकता हुआ मिला । थाना सहसवान पुलिस द्वारा जानकारी करके बच्चे को सकुशल उसके मामा के सुपुर्द किया गया ।