*श्री सनातन धर्म सभा, श्री रघुनाथ जी मंदिर,बदायूं , पिछले कई वर्षों से परमार्थ हेतु समाजिक व्यक्तियों के सहयोग से प्रत्येक शुक्रवार को जरूरतमंदों एवं गरीबों के लिए भर पेट भोजन का प्रबंध भंडारे के माध्यम से करता है।*
👉 इसी कड़ी में आज शुक्रवार का भंडारा *श्री ब्रह्म प्रकाश गुप्ता जी* ( जय संतोषी वस्त्र भंडार ) के सहयोग से किया गया।
👉 *अगर आप भी किसी प्रसन्नता अथवा किसी अपने की याद में गरीबों को एक समय का भरपेट भोजन करवाना चाहते अथवा इस हेतु कोई भी जानकारी लेना चाहते हैं तो* –
*श्री सुनील दत्त मक्कड़ जी* ( पंजाब गारमेंट्स) से संपर्क करें।
मो० – 9412488757