11:11 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी – बाइक सावर की मौत

बहन के घर से होकर जा रहे बाइक सवार युवक को हत्सा और मदनजुड़ी गांव के बीच अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी बाइक सावर की मौत हुई

थाना उघैती क्षेत्र के गदगांव निवासी 26 वर्षीय धर्मेद्र पुत्र राम सिंह अपनी बहन के घर वजीरगंज थाना क्षेत्र के मालमपुर गौंटिया गांव आए थे और बहन के घर से वापस अपने घर सोमवार को जा रहे थे कि बदायूं के थाना बिसौली क्षेत्र के हत्सा और मदनजुड़ी गांव के बीच अज्ञात वाहन ने धर्मेंद्र को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई।
वह मजदूरी का कार्य करता था।

पुलिस ने धर्मेंद्र के शव को कब्जे में लेकर मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम कराया है।

सौरभ शंखधार