10:01 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

पिकअप गाड़ी और टेंपो की आमने-सामने की टक्कर में दो की मौत तीन घायल हुए

थाना कादर चौक क्षेत्र के सकरी गांव की पुलिया के पास पिकअप गाड़ी और टेंपो की आमने-सामने की टक्कर में दो की मौत
तीन घायल हुए

सोमवार को थाना कादरचौक क्षेत्र के सकरी गांव पुलिया के पास बदायूँ से आ रही पिकअप गाड़ी और कादरचौक से जा रहे टैंपो में आमने सामने टक्कर टक्कर हो गई।

जिसमें 58 वर्षीय हरिश्चंद्र पुत्र भीकम निवासी बरौरा गांव थाना कादरचौक, 45 वर्षीय बुध पाल पुत्र नत्थूलाल निवासी असरासी गांव की मौके पर ही मौत हो गयी।
दो लोगों की मौत हो गई।

जबकि सत्यवती पत्नी छोटेलाल निवासी लभारी गांव, जयश्री पत्नी आदित्य निवासी रोटा गांव, कृष्ण पाल निवासी कादरचौक गांव गंभीर घायल हो गये।

जिन्हें मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।

वहीं पुलिस मौके पर पहुंच गई पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है और घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जहां उनका इलाज चल रहा है।
वहीं परिजनों रो रो कर बुरा हाल है।

सौरभ शंखधार