दातागंज। क्षेत्र के कुढा पलिया गांव में घड़ी चुराने की शिकायत करने पर आरोपी सात लोगों ने युवती को कुल्हाड़ी मारकर घायल किया। थाना दातागंज क्षेत्र के कुढ़ा पलिया गांव में रहने वाले मौहम्मद नबी की घड़ी आरोपी अरायन ने चुरा ली जिसको लेकर आरोपी मोहम्मद नबी के परिवार वाले उसके घर पर शिकायत करने गए इसी बात को लेकर आयरान के परिवार वाले आग बबूला हो गए और फिर उन्होंने मोहम्मद नबी के घर पर हमला कर दिया और उसकी बहन 19 वर्षीय शबरीन पुत्री अलीजान को कुल्हाड़ी मार कर घायल कर दिया। इस मामले में थाना दातागंज पुलिस से शिकायत की गई है। दातागंज पुलिस ने शबरीन को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सौरभ शंखधार