मेंहदीपुर बालाजी की तर्ज पर किया बाबा का श्रृंगार
बिल्सी। नगर की श्री बालाजी भक्त मंडली के सेवादारों द्वारा चंद्र ग्रहण समाप्त होने के बाद तहसील रोड स्थित श्री शिव शक्ति ओम मंदिर पर आज रविवार को मंदिर में विराजमान श्री बालाजी महाराज का मेंहदीपुर श्री बालाजी महाराज की तर्ज पर गंगा जल से स्नान कराकर बाबा का भव्य श्रृंगार किया गया। बाद में सेवादारों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया और सुन्दर सुन्दर भजन गाकर बाबा को रिझाया। उसके बाद आरती कर प्रसाद का वितरण किया गया। इस मौके पर जितेंद्र शर्मा बंटी, अभिषेक देवल, रितिक देवल, मंयक गुप्ता, राहुल शर्मा, गोविंद देवल, राजू कोहली, निशांत देवल, राजेन्द्र शर्मा समेत तमाम भक्त मौजूद रहे।