10:10 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

ससुरालियों से तंग आकर चूहे मार दवा का सेवन किया, गंभीर

बदायूं: सदर कोतवाली क्षेत्र के खंडसारी मौहल्ले में ससुराल वालों से तंग आकर एक युवक ने चूहे मार दवा का सेवन कर लिया। बताया जाता है कि खंडसारी मोहल्ले के रहने वाले कदीर पुत्र अब्दुल वाहिद की शादी इसी मोहल्ले के रहने वाले मोहम्मद मियां उर्फ कल्लू की बेटी नीलोफर से एक साल पहले निकाह हुआ था। पीड़ित कदीर का कहना है कि उसकी ससुराल वाले प्रताड़ित करते हैं और उसकी बेगम नीलोफर को उसके घर नहीं भेज रहे हैं। जिस कारण परेशान होकर कदीर ने चूहे मार दवा खा ली। बताते हैं कि चूहे मार दवा खाने के बाद कदीर की हालत बिगड़ गई। परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने उसकी हालत को गंभीर देखते हुए भर्ती कर लिया। वही इस मामले में पुलिस को सूचना दी गई है। इस मामले में रविवार को मजिस्ट्रेट ने जिला अस्पताल पहुंचकर कदीर के बयान दर्ज किये और कार्यवाही का आश्वासन दिया।

सौरभ शंखधार