10:11 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

महिला की झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से हुई मौत

आशे नगला गांव की विधवा महिला की झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से हुई मौत
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया

सहसवान कोतवाली क्षेत्र के आशे से नगला गांव निवासी 50 वर्षीय विधवा महिला सत्यवती पत्नी स्वर्गीय चरन सिंह को 26 अक्टूबर को बुखार आया था तो परिजन उसे गढ़िया जरीफपुर गांव डॉक्टर नाजरीन और आरोपी डॉक्टर के क्लीनिक पर लेकर गए तो सत्यवती को 26 अक्टूबर को क्लीनिक पर भर्ती कर लिया और गारंटी ली थी कि उन्हें ठीक कर देंगे लेकिन सत्यवती की हालत बिगड़ती गई और 27 अक्टूबर को उनके क्लीनिक पर सत्यवती की मौत हो गई।

वहीं इस मामले में परिजनों ने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस ने 29 अक्टूबर दिन रविवार को सत्यवती के शव का पोस्टमार्टम कराया।

वहीं परजनों का आरोप है की आरोपी झोलाछाप डॉक्टर है।

वहीं परिजनों ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।

फिल्हाल पुलिस मामले की जांच कर रही है घटना के बाद से डॉक्टर क्लीनिक बंद कर फरार हो गए है।

सौरभ शंखधार