ओम् स्वरूप लान डीएम रोड पर आज से पतंजलि परिवार द्वारा तीन दिवसीय योग शिविर एवम् वेद कथा का आयोजिन किया जाएगा|जिसका प्रारम्भ आज सुबह योग के साथ शुरू हुआ |हरिद्वार से पधारे सुनील शास्त्री राज्य प्रभारी पतंजलि योग पीठ हरिद्वार एवम् उपजिलाधिकारी सुखलाल वर्मा बदायूं और दयाशंकर आर्य मुरादाबाद जी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की |और साथ ही योग की क्रिया प्रारम्भ कराई |
राज्य प्रभारी सुनील शास्त्री ने पतंजलि योग पीठ हरिद्वार से आकर आज सुबह 5 बजे योग कराया और कहा कि हम सब सौभाग्य शाली है जो अपनी ऋषियों की परम्परा को आगे बढ़ा रहे हैं | योग गुरु रामदेव आज विश्व में भारत को योग के क्षेत्र में गौरव बढ़ा रहे हैं आज पूरा विश्व भारत में लोगों के योग करके निरोगी होने का फार्मूला अपना रहा | और सीखने का प्रयास कर रहा है समाज में लोग निशुल्क योग शिविर में प्रतिभाग करके अपने आप को निरोगी बना रहे हैं जिससे समाज में अच्छे लोग दिखाई दे रहे हैं|
एसडीएम सदर सुखलाल वर्मा ने कहा कि बदायूं के लोग अच्छे कार्यों से जाने जाते हैं एक दूसरे से जुड़े रहने के लिए योग जैसा कार्यक्रम बहुत सरल उपाय है हम सभी को इस कार्य में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करना चाहिए| और बाहर से आये सभी विद्वानों को सुनकर उनका अनुसरण करना चाहिए | कार्यक्रम में जिला सोशल मीडिया प्रभारी षटवदन शंखधार और जिला प्रभारी उपदेश सिंह का कार्यक्रम में विशेष सहयोग रहा|
कार्यक्रम में उपदेश सिंह, दीप्ति सिंह, गिरधारी सिंह राठौर, संध्या गुप्ता,लवली चौहान,रेनू गुप्ता, उषा पाल, कमलेश, अखिलेश कुमार, गिरीश चंद्र, भीष्म पाल, सूरजभान, भगवान स्वरूप गुप्ता, शिशुपाल, राजवीर सिंह, सुरेश मिश्रा, महीपाल सिंह उपस्थित रहे|