9:59 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

बिल्सी पुलिस द्वारा एक गिरफ्तार

एसओजीटीम व थाना बिल्सी पुलिस की संयुक्त कार्यवाही से बदायूँ पुलिस को मिली महत्वपूर्ण सफलता

14अक्टूबर थाना बिल्सी क्षेत्र में हत्य़ा की घटना का शनिवार को पुलिस द्वारा सफल अनावरण कर आरोपी को किया गिरफ्तार

डॉक्टर ओपी सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी बिल्सी के नेतृत्व थाना बिल्सी में 24 अक्टूबर को सुरेश पुत्र गज्जू सिह निवासी अहमदगंज थाना बिल्सी के द्वारा अपने पुत्र विकास (उम्र 16 वर्ष) की किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा हत्या कर शव को बाजरे के खेत मे डाल देने के सम्बन्ध में धारा 302 बनाम अज्ञात के विरुद्व पंजीकृत कराया गया था ।

थाना बिल्सी पुलिस द्वारा घटना का सफल अनावरण करते हुये अभियुक्त प्रवीन कुमार पुत्र सुरेश यादव निवासी
ग्राम अहमदगंज थाना बिल्सी (उम्र करीब 20 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया ।

अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष समय से पेश किया जा रहा है ।

पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त प्रवीन कुमार पुत्र सुरेश यादव निवासी ग्राम अहमदगंज थाना बिल्सी ने बताया कि मृतक विकास उम्र 16 वर्ष जो कि मेरा सगा भाई था मैंने एक दिन विकास को अपनी बीबी की कोलियां भरते हुए देख लिया था उसके बाद मैंने विकास को समझाया था लेकिन विकास नहीं माना और फिर एक दिन मैंने विकास को अपनी बीबी के साथ गलत काम करते हुए देख लिया था तो मुझे बहुत शर्म लगी थी जिसके बाद मेरी और विकास के बीच काफी लडाई झगडा हुआ था एक दिन विकास को मैं दवाई दिलवाने के लिये परोली ले गया था और मैने व विकास ने चिलम में भांग(पत्ती) का नशा करके मोटर साइकिल पर बैठकर खेत पर गये थे फिर वहाँ मोटर साइकिल से अंगोछा निकालकर विकास का अंगोछे से गला दबा विकास की हत्या कर दी।

गिरफ्तार टीम SOG/सर्विलांस टीम में
उप निरीक्षक धर्वेन्द्र सिहं प्रभारी SOG हेड कांस्टेबल सचिन कुमार झा हेड कांस्टेबल विपिन कुमार हेड कांस्टेबल

शराफत हुसैन हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार हेड कांस्टेबल लोकेन्द्र कुमार हेड कांस्टेबल सचिन कुमार हेड कांस्टेबल कुशकान्त हेड कांस्टेबल मनीष कुमार हेड कांस्टेबल भूपेन्द्र हेड कांस्टेबल आजाद हेड कांस्टेबल अरविन्द कसाना टीम में शामिल रहे।

गिरफ्तारी टीम थाना बिल्सी से बृजेश कुमार सिह प्रभारी निरीक्षक बिल्सी उप निरीक्षक भूदेव सिंह मुकेश कुमार कांस्टेबल दानवीर कांस्टेबल
मुलायम टीम में शामिल रहे।