ढकिया मंदिर के पास विजय नगला गांव से आगे अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को टक्कर मारी एक की मौत एक घायल हुआ
शुक्रवार को थाना बिनावर क्षेत्र के मुड़िया गांव के रहने वाले 25 वर्षीय सुभाष पुत्र रामपाल अपने दोस्त 27 वर्षीय राजकुमार पुत्र हरि सिंह के साथ भमोरा की बाजार करके लौट रहे थे कि थाना बिनावर क्षेत्र के ढकिया मंदिर विजय नगला गांव से आगे अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी जिसमें सुभाष की मौके पर ही मौत हो गई और राजकुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल लाया गया जहां उसकी हालत को गंभीर देखते हुए बरेली रेफर कर दिया। जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं पुलिस ने सुभाष के शव को कब्जे में लेकर शव का शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कराया है पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सौरभ शंखधार