ससुर की पिटाई से क्षुब्ध युवक ने फंदे पर लटक कर दी जान
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमाटर्म को भेजा
हादसे के बाद परिवार में मचा हुआ कोहराम
बदायूं।
थाना कादरचौक के ग्राम बरौरा में युवक की संदिग्ध परिस्तिथियों में मौत हो गयी।
परिजनों ने ससुर पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।
वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को उतरवाने के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया है। वही हादसे के बाद मृतक के परिवार में हाहाकार मचा हुआ है।
थाना कादर चौक के ग्राम बरौरा निवासी अमित कुमार 23 वर्ष पुत्र मनोहर लाल का विवाह सात माह पहले जिला शाहजहांपुर के थाना कलान के ग्राम मालौ निवासी ध्यानपाल की बेटी रिंकी के साथ हुआ था।परिजनों के मुताबिक रक्षाबंधन पर अमित अपनी पत्नी को लेकर ससुराल गया था और त्योहार मनाने के बाद वहां से वापस लौट आया और काम की तलाश में राजस्थान चला गया जहां वह काम करने लगा। वही परिजनों के मुताबिक कुछ दिनों बाद वापस लौटा तो अमित के ससुर ध्यान पाल अपनी बेटी रिंकी को मेहमानी खिलाने के लिए बुला कर अपने साथ ले गए।
उसकी पत्नी रिंकी ससुराल से जाते समय सोने के कंगन, विछुआ, टीका, अंगूठी पहनकर गयी थी। जिसे मायके में पहुंचने पर ससुर ने उतरवा लिए ओर अपने पास रख लिया।कुछ दिनों बाद अमित पत्नी को बुलाने गया तो रिंकी ने अपने पिता ध्यान पाल से गहने वापस मांगे जिस पर उन्होंने बेटी रिंकी व दामाद अमित को जमकर लाठी डंडों से जमकर पिटाई कर दी। रात में दोनों किसी तरह उनके यहां से भाग आये। गुरुवार को अमित ने ससुर की पिटाई से क्षुब्ध होकर फंदे पर लटक कर जान दे दी।सूचना पर पहुंचीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सौरभ शंखधार