8:30 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

तालाब में शव मिला


प्रधान बन कोटा द्वारा सूचना दी गई की उनके गांव में स्थित तालाब में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है सूचना पर पर आकर 100 को बाहर निकल गया तो पता चला कि यह शव गांव के ही रहने वाले खेमपाल उर्फ तीर्थ पुत्र शिव सहाय का है जो विगत पांच दिन पहले घर से कहीं गए थे मृतक शराब पीने के आदि थे अक्सर घर से बिना बताए चार दिन 5 दिन चले जाते थे फिर वापस आते थे इसलिए घर वालों ने सोचा कि कहीं गए होंगे फिर घूम कर आ जाएंगे इसलिए उन्होंने सूचना पुलिस या अन्य किसी को नहीं दी कि आज उनका शव मिला है शव देखने से पुराना लग रहा है पूरा शरीर फूल गया है तथा शरीर के कई अंग सड़ गल गए हैं फिर भी शव को वास्ते पोस्टमार्टम कराने पंचायत नामा भरकर रवाना किया जा रहा है शेष कुशलता है मौके पर मृतक के पुत्र मौजूद हैं