8:34 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

चाचिया ससुर के अंतिम संस्कार में जा रही बाइक सवार महिला की बाइक से गिरकर मौत हुई

चाचिया ससुर के अंतिम संस्कार में जा रही बाइक सवार महिला की बाइक से गिरकर मौत हुई

शाहजहांपुर जिले की थाना कलान के कलान कस्बे के ब्लॉक के पीछे कसा मोहल्ले की रहने वाली सुधा और उसके पति श्रवण कुमार एटा जिले के गढ़वाले गांव में अपने मायके आई हुई थी और फिर चाचिया ससुर की मौत की खबर सुनने के बाद उनके अंतिम संस्कार में अपनी ससुराल कलान कस्बा बाइक द्बारा जा रही थी कि थाना उसावां क्षेत्र के उसावा थाने के पास बाइक से सुधा गिर गई। गिरते ही उसे एंबुलेंस की मदद से उसका पति सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस मौके पर पहुंच गई और पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।

सौरभ शंखधार