चाचिया ससुर के अंतिम संस्कार में जा रही बाइक सवार महिला की बाइक से गिरकर मौत हुई
शाहजहांपुर जिले की थाना कलान के कलान कस्बे के ब्लॉक के पीछे कसा मोहल्ले की रहने वाली सुधा और उसके पति श्रवण कुमार एटा जिले के गढ़वाले गांव में अपने मायके आई हुई थी और फिर चाचिया ससुर की मौत की खबर सुनने के बाद उनके अंतिम संस्कार में अपनी ससुराल कलान कस्बा बाइक द्बारा जा रही थी कि थाना उसावां क्षेत्र के उसावा थाने के पास बाइक से सुधा गिर गई। गिरते ही उसे एंबुलेंस की मदद से उसका पति सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस मौके पर पहुंच गई और पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।
सौरभ शंखधार