आज भरत मिलाप यात्रा जोकि हुसैनी गली में हर बार की तरह धूमधाम से निकलती है ,आज हुसैनी गली में पानी के टैंकर से धुलाई करवाकर पथ पर मेटिंग बिछाई गई और पुष्प वर्षा के साथ यात्रा का आंनद लिया गया।। विशेष सहयोगी प्रदीप भारद्वाज , वार्ड 18 से सभासद मोहित सक्सेना , वार्ड 22 सभासद अतुल अलंकार रस्तोगी, दीपक वैश्य , धीरज राज शर्मा , अन्य लोग रहे और आशीष सक्सेना जी द्वारा नवाब नौबत राय मंदिर में पूजन पाठ , रामायण पाठ के श्लोक द्वारा भगवान राम सीता सहित लक्ष्मण जी की मन्दिर प्रांगड़ में गद्दी लगाकर हर वर्ष की तरह काली अखाड़ा के साथ पूजन किया गया जिसमें अग्रिम , विश्वनाथ , आशीष,पराग साहू , अमित सक्सेना , अन्य लोग मौजूद रहे।।*