उझानी में तीन दिवसीय महाराजा अग्रसेन महोत्सव शुरू।
पहले दिन अग्रवाल महिला समिति के कार्यक्रमों की धूम।*
महाराजा अग्रसेन के चित्र के सामने दीप प्रज्जवलित कर हुआ शुभारंभ।
उझानी बदायूं 24 अक्टूबर। उझानी में अग्रवाल सेवा समिति एंव अग्रवाल महिला समिति का तीन दिवसीय महाराजा अग्रसेन महोत्सव का आज शुभारंभ हुआ। पहले दिन अग्रवाल महिला समिति के कार्यक्रमों की धूम रही। महाराजा अग्रसेन श्रवण कुमार अग्रवाल धर्मशाला में शुरू महोत्सव में आज गोपाल तुलस्यान,नीरु तुलस्यान प्रायोजित नन्हे मुन्ने बच्चों की बांल इन टब, निखिल अग्रवाल अंशू अग्रवाल द्वारा बाल इन थो्, अभिषेक बंसल अलका बंसल द्वारा प्रायोजित फ्राग रेस, अनिल तुलस्यान नीरु तुलस्यान, राकेश अग्रवाल सुनीति अग्रवाल, मनोज गोयल नीतीश गोयल, अवनीश चंद्र गोयल मंजू गोयल, राजकुमार तुलस्यान रीता तुलस्यान द्वारा प्रायोजित फैन्सी ड्रेस, कुकिंग विद आउट फायर,फूल पत्ती से बंदनवार बनाना,लेमन रैस,आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। प्रतियोगिताओं में सजातीय बच्चों में सोना अग्रवाल,अनिका मित्तल,रितिक गोयल,ईशा,प्रियल गर्ग, शताक्षी, रिद्धिमा,रीना अग्रवाल, अथर्व, गार्गी अग्रवाल,कृतिका,दिव्यता,आदि ने बढ चढ कर प्रतिभाग किया। अग्रवाल महिला समिति की अध्यक्ष सुनीति अग्रवाल, महामंत्री उषा गोयल, कोषाध्यक्ष नीतू अग्रवाल ने आऐ हुए अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री विमलकृष्ण अग्रवाल, पालिकाध्यक्ष पूनम अग्रवाल,अग्रवाल सेवा समिति के अध्यक्ष अवनीश चंद्र गोयल, महामंत्री प्रवीण मित्तल, कोषाध्यक्ष अमोल गोयल एडवोकेट, ब्रजेन्द कुमार गोयल, मुरली मनोहर सिंघल, राजकुमार बंसल,डा पीके गोयल,उदय सिंघल,संजय कुमार मित्तल, राजीव गोयल, अजित गोयल, सहित सैकड़ों सजातीय बंधु उपस्थित रहे।
राजेश वार्ष्णेय एमके