अग्रसेन क्रिकेट टूर्नामेंट में ध्रुव की टीम ने प्रवीन अग्रवाल की टीम को 62 रनों से रौंदा
बिसौली आई एम खान। अग्रसेन क्रिकेट टूर्नामेंट में ध्रुव की टीम ने प्रवीन अग्रवाल की टीम को ६२ रनो से रौंद दिया। प्रवीन की टीम ७७ रनों के जबाव में कुल १५ रनों के योग पर सिमट गयी। इससे पहले सेमीफाइनल में प्रवीन की टीम ने विशाल की टीम को शिकस्त देकर फाइनल में जगह बनाई। दूसरे सेमीफाइनल में ध्रुव व अग्रिम मित्तल का मैच टाई हो गया। दोनों टीमों ने २२-२२ रन स्कोर बोर्ड पर टांगे। सुपर ओवर में ध्रुव की टीम के १७ रनो के जबाव में अग्रिम की टीम मात्र तीन रन ही बना सकी। इस अवसर पर संजय अग्रवाल, आलोक गर्ग, रतनेश अग्रवाल, पराग अग्रवाल, निशांत गोयल, बब्बल गर्ग, मयंक अग्रवाल, अंकित कुमार, नितिन अग्रवाल, उत्तम, राघव, ध्रुव, शिवांग, शेखर गर्ग, नीटू, प्रियांश, चानू, अक्षत, सूर्यांश, आदि मौजूद रहे।