6:24 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

ससुरालयों ने बेटी और सास को मारपीट कर घायल किया

बदायूं में उझानी के गद्दी टोला मोहल्ले में ससुरालयों ने बेटी और सास को मारपीट कर घायल किया

उझानी कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला गद्दी टोला निवासी जीशान पुत्र भरे ने पुलिस को तहरीर दी है तहरीर में लिखा है कि उसका पड़ोस की लड़की से ही प्रेम प्रसंग हो गया था और प्रेम प्रसंग के चलते दोनों लोगों ने 2 अप्रैल 2023 को निकाह कर लिया और फिर अपनी ननिहाल वजीरगंज में रहना शुरू कर दिया ।

तभी से ससुराल वाले उससे रंजिश मानते हैं वह अपनी मां पत्नी फरीन व अपनी मां नसीम को अपनी ननिहाल वजीरगंज से लेकर अपने घर गद्दी टोला आया था तभी जीशान के ससुरालयों ने हमला बोल दिया और मारपीट कर दोनों लोगों को घायल कर दिया।
बताया जा रहा है कि जीशान की 2अप्रैल 2023 को फरीन के साथ हुई थी।
तभी से जीशान अपनी ननिहाल ने ही रह रहा था ।

उन्होंने कोतवाली पुलिस से शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।

लेकिन कोतवाली पुलिस ने अभी तक मामले की कोई सुध नहीं ली है।

सौरभ शंखधार