6:31 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

अज्ञात वाहन ने लोडर वाहन को मारी टक्कर किशोर मजदूर की मौत

कोतवाली क्षेत्र बिसौली आसफपुर रोड गहोरा गांव के पास अज्ञात वाहन ने लोडर वाहन को टक्कर मारी किशोर मजदूर की मौत हुई

थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव का पोस्टमार्टम कराया

फैजगंज बेहटा क्षेत्र के आसफपुर गांव निवासी विजय सिंह पुत्र जगतपाल अपने गांव के राजेश टेंट वाले के यहां टेंट लगाने का मजदूरी पर काम करता था तो मजदूरों के साथ टेंट का सामान लेअर लोडर वाहन से जा रहा था तो कोतवाली बिसौली क्षेत्र के बिसौली आसफपुर रोड गहोरा गांव के पास किसी अज्ञात बाहन ने टक्कर मार दी तो टेंट मालिक बिसौली ले गए जहां पर गंभीर हाल को देखते हुए डॉक्टरों ने मुरादाबाद रैफर कर दिया लेकिन रास्ते में विजय ने दम तोड़ दिया।

परिजनों ने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस ने विजय के शव को कब्जे में लेकर सोमवार को पोस्टमार्टम कराया है।

सौरभ शंखधार