6:39 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

अशोका हॉस्पिटल के मेडिकल के सामने खड़ी बाइक चोरी

एसएसपी ऑफिस के पीछे अशोका हॉस्पिटल के मेडिकल के सामने खड़ी बाइक को चोरों ने चोरी किया सीसीटीवी कैमरे में हुए कैद

थाना मूसाझाग क्षेत्र के मुहम्मद नगर सुलरा गांव निवासी अंकित शाक्य पुत्र पोथीराम शाक्य की बच्ची की तबीयत खराब हो गई थी और वह रविवार को उसके इलाज कराने होंडा शाइन बाइक से आए थे और उन्होंने थाना सिविल लाइन क्षेत्र के एसएसपी ऑफिस के पीछे अशोका हॉस्पिटल के मेडिकल पर अपनी बाइक होंडा शाइन यूपी 24 एई 0682 खड़ी की थी।

अज्ञात चोर अंकित शाक्य की वाइक को चोर चुरा कर ले गए।

वहीं बाइक चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं।
वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

सौरभ शंखधार