कोतवाली बिल्सी क्षेत्र के गांव नंगला जाटान के रूपकिशोर का मृत अवस्था में रियोनाई गांव के बाजार में शव मिला
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया
युवक की मौत से परिवार में मचा कोहराम
थाना बिल्सी क्षेत्र के नंगला जाटान गांव निवासी 35 वर्षीय रूप किशोर पुत्र हरी सिंह शनिवार को ग्रामीणों के साथ घेर पर बैठे थे उसके बाद वह घेर से बगैर बताए घर से उठकर कहीं चले गए और घर नहीं लौटे।
परिजनों ने काफी तलाश किया लेकिन उनका कोई पता नहीं लगा तो शाम को पुलिस ने सूचना दी थी कि मृत अवस्था में उनका थाना उघैती क्षेत्र के रियोनाई गांव की बाजार में शव पड़ा है तो परिजन रोते बिलखते हुए घटना स्थल पर पहुंचे तो एंबुलेंस द्वारा उन्हें सहसवान के सामुदायिक स्वास्थ्य में भेज दिया गया वहां से पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर रविवार को शव का पोस्टमार्टम कराया है।
फिल्हाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
वहीं परिजन किसी से भी रंजिश होने से इनकार कर रहे हैं।
सौरभ शंखधार