12:41 am Wednesday , 26 February 2025
BREAKING NEWS

पूर्व प्रधान सनीफ अहमद की चौपाल पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोरध्वज राजपूत की अध्यक्षता में संपन्न हुई

बदायूं, 21, अक्टूबर ,2023। आज पूर्व घोषित कार्यक्रम अनुसार प्रांतीय आवाह्न पर 115 बदायूं विधानसभा के ब्लॉक सलारपुर के गांव पालिया झंडा में गौरव दलित गौरव संवाद चौपाल पूर्व प्रधान सनीफ अहमद की चौपाल पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोरध्वज राजपूत की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें की मुख्य अतिथि के रूप में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ओमकार सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष वीरेश तोमर, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव इगलास हुसैन एससी एसटी जिला कांग्रेस के अध्यक्ष मुनेंद्र कनौजिया शामिल हुए। चौपाल पर चर्चा करते हुए मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह ने बताया कि हम लोग आपके बीच में संवाद स्थापित करके यहां की पांच मूलभूत समस्याएं जानने के लिए आए हैं और हम लोग दलितों की जो समस्याएं हैं उनको अपने स्तर से और अपने हाई कमान के स्तर से निराकरण करने का प्रयास करेंगे उपस्थित ग्राम वासियों ने बताया कि हमारे क्षेत्र में सबसे बड़ी समस्या जानवरों की है हमें पूरी रात अपनी फसल की सुरक्षा करने के लिए खेतों पर बैठकर रात बितानी पड़ती है, दूसरी समस्या यह कि हमारे ग्राम के आवास एक ही मुख्य जाति को आवंटित किए जाते हैं जबकि पात्र लोगों को आवास नहीं मिलते हैं। तीसरी समस्या बताई कि गांव में सफाई कर्मचारी केवल कागजों पर हैं सफाई होती नहीं हैइससे ग्राम में तथा आसपास क्षेत्र में बीमारी फैली हुई है मुख्य रूप से इस समय डेंगू बुखार और मलेरिया लोगों को अपने चक्र में घेर कर डसने का काम कर रहा है। उपस्थित ग्रामीणों ने बताया कि हमारा लिंक रोड भी बरसात में बिल्कुल पानी से भर जाता है और निकलने लायक रास्ता भी नहीं सुरक्षित रहता। ग्रामीण लोगों ने कहा कि बिजली की सप्लाई भी बहुत अनियमित है शाम को तो बिजली आती ही नहीं है, हमें तो याद नहीं है कभी हमने शाम का खाना लाइट में बैठकर खाया हो हमें तो यही लगता है कि आज भी हम पुराने परिवेश में स जी रहे हैं और लालटेन की रोशनी में खाना खा रहे हैं। यह पांच मूलभूत समस्याएं दलित मांग पत्र पर लोगों ने अंकित की और कहा कि हम सभी जाति व समुदाय के लोग कांग्रेस के राज्य में बहुत सुखी अनुभव करते थे परंतु आज बहुत विषम परिस्थितियों में अपना जीवन यापन कर रहे हैं। इस अवसर पर पूर्व प्रधान सनीफ अहमद, शकील सर्वेश पासी, अहमद मियां,जानिसार खान,नईम साजिद अली, शराफत खान, रूपेश कुमार, प्रदीप जाटव ,नरोत्तम सिंह, साजिद मियां, आदि ग्रामीण जन सांयकालीन चौपाल सभा में उपस्थित रहे।