6:24 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

सिसरका गांव के युवक की चंडीगढ़ के पिंजौर कस्बे में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के सिसरका गांव के युवक की चंडीगढ़ के पिंजौर कस्बे में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया

थाना पुलिस ने शव को कब्जे लेकर शव का पोस्टमार्टम कराया

थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के सिसरका गांव निवासी 35 वर्षीय गंगा सरन पुत्र सेवाराम चार-पांच वर्षों से अपने तीन बच्चों व पत्नी के साथ चंडीगढ़ के पिंजौर कस्बे में मेहनत मजदूरी करके गुजारा करते थे तो कल शुक्रवार उसकी चंडीगढ़ के पिंजौर कस्बे में संदिग्ध परिस्थितियों के चलते मौत हो गई तो उनकी पत्नी ज्ञानवती उनके शव को गांव घर ले आई तो परिजन उसकी अंत्येष्टि की तैयारी करने लगे और परिजन गंगा सरन के शव को हिंदू रीति रिवाज के अनुसार नहलाने को ले गए तो कपड़े उतारते समय उनकी पीठ व गर्दन पर जलने के घाव दिखाई दिए तो परिजन देखते ही भौचक्के रह गए और परिजनों ने पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुला लिया तो पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कराया।

वहीं पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है।

उधर गंगा सरन के भाई बसंत राम का कहना है कि मेरे भाई को उसकी पत्नी ने मारपीट का जलाकर मार डाला।

वहीं पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

सौरभ शंखधार