कोतवाली क्षेत्र के इस्लामनगर रोड पर सिद्धपुर कैथोली गांव के पास घोड़ा बुग्गी ने बाइक सवार को टक्कर मारी बाइक सवार के मौत हुई
थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव का पोस्टमार्टम कराया
मृतक की मौत से परिवार वालों का रोरो कर हुआ बुरा हाल
थाना उघैती क्षेत्र के गदगांव निवासी 25 वर्षीय अंकीतमल पुत्र पूरनमल शुक्रवार शाम को बिसौली अपने ताऊ के घर से अपने घर गदगांव बाइक से जा रहा थे तो थाना बिसौली क्षेत्र के बिसौली इस्लामनगर रोड पर सिद्धपुर कैथोली गांव के पास सामने से आ रही है घोड़ा बुग्गी ने टक्कर मार दी जिसमें अंकितमल की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने अंकीतमल के शव को कब्जे में लेकर शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कराया है वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
सौरभ शंखधार