थाना आलापुर क्षेत्र के ढाक पुलिया के पास ट्रैक्टर-ट्राली ने टेंपो में टक्कर मारी पांच लोग घायल हुए
शुक्रवार को अलापुर क्षेत्र के ढका पुलिया के पास ट्रैक्टर ट्राली ने टेंपो में टक्कर मार दी जिसमें मानसिंह पुत्र डाल चंद निवासी हजरतपुर गांव, रीना पत्नी रक्षपाल विवेक पुत्र रक्ष पाल निवासी सोबरन नगला गांव तथा दो अन्य लोग घायल हो गए सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराय गया है।
जहां उनका इलाज चल रहा है।
सौरभ शंखधार