5:41 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

आवास विकास परिषद में बिगत कई माह से सफाई न होने के कारण डेगू महामारी


जिला बदायूं के कंट्रोल रूम पर दिनांक 17/10/2023 को आवास विकास परिषद में बिगत कई माह से सफाई न होने के कारण डेगू महामारी के तथा भारत सरकार एबं उत्तर प्रदेश सरकार के उपक्रम स्वच्छता अभियान को भी लेकर आवास विकास परिषद के अधिकारियों की हटधर्मता को लेकर एवं परिषद की मुख्य सड़कों की खस्ता हालत को देते हुए विभिन्न वाहनों के आवागमन में से यात्रा करते प्रति हफ्ते घटना गड्ढे में गिर जाने की शिकायत को लेकर भी की गई थी ।
शिकायत के निस्तारण के क्रम में आवास विकास परिषद के आवंटी का प्रतिनिधि दिनांक 19/10/2023 को सहायक अभियंता सौरभ भोईया से परिषद कार्यालय पर सफाई को लेकर बारता की गई।
आबास बिकास परिषद के अवर अभियंता की अनुपस्थित में सहायक अभियंता से बारता की ग्ई जिसमें सहायक अभियंता ने कहा बदायूँ कार्यालय मे बैठना मुमकिन नही।
सहायक अभियंता ने सीधे सफाई कर्मचारी से सफाई का हाल जाना।सफाई कर्मी ने अवर अभियंता द्वारा बिशेष तौर से भुगतान को लेकर कारण बताया तथा कर्मियों ने बताया कागजों पर कई जगह अंगूठा और हस्ताक्षर कराते हें ।
सौरभ भोईया ए०ई०ने बीडियो में अपन बर्जन में कहा कि कलोनी में नाली सफाई ,झाडू और कूडा प्रतिदिन उठाया जाता है ।

किंतु अगली वीडियो में स्पष्ट होता है नालियों की सफाई कई माह से नहीं हुई और रही बात झाड़ू लगने की तो इस संबंध में भी एक वीडियो प्रस्तुत है नगर पालिका अध्यक्ष बदायूँ के द्वारा झाड़ू लगाने हेतु कर्मचारियों की भी व्यबस्था की है ।
झाड़ू लगाने बाला कह रहा है कि मुझे चेयरमैन साहब ने भेजा है मै छै माह से रोज झाडू मै लगा रहा हूँ ।
आबंटी ने ए ई से सूखे पेड को बिभाग के कर्मियों ने बेच लेने की बात भी कही ए ई ने इस बात पर कोई जबाब नहीं दिया तथा एम आई जी पार्क में घास कटाई पर भी कोई जबाब नहीं दिया।
17/10/2023 को कंट्रोल रूम में की गई शिकायत पर कल कंट्रोल रूम पर आवास विकास परिषद की अधिशासी अभियंता नवीन कुमार ने भी कहा कि सफाई, झाड़ू कूड़ा उठाने का बिभाग द्वारा प्रति दिन कार्य किया किया जाता है