5:22 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

उझानी में बरेली मथुरा हाइवे के समीप दो युवकों के शव मिलने से सनसनी

**उझानी में बरेली मथुरा हाइवे के समीप दो युवकों के शव मिलने से सनसनी।************ हाईवे स्थित प्रमिला नगर में गंभीर घायल हालात में मिले शव वाईक खडी मिली।************ ग्रामीणो की सूचना पर पहुंची पुलिस, शवों की शिनाख्त ना हो सही, मोर्चरी में भिजवाऐ।************उझानी बदायूं 19 अक्टूबर। बरेली मथुरा हाइवे पर गांव प्रमिला नगर के समीप आज शाम 6 बजे ग्रामीणों को दो युवकों के खून से लथपथ शव पड़े मिले। पास में बाईक भी खडी मिली। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने दोनों युवकों के शवों को कब्जे में लेकर शिनाख्त का भी प्रयास कराया। मगर उन दोनों शवों की कोई शिनाख्त ना कर सका। पुलिस ने दोनों शवों को बदायूं जिला मुख्यालय की मोर्चरी में भिजवा दिए हैं। कोतवाली मनोज कुमार सिंह का कहना है कि एक युवक की जेब में लांक लगा मोबाइल भी मिला। मगर उसका लांक लगा होने से किसी से सम्पर्क ना हो सका । किसी की कांल आने पर ही पता चलेगा कि मृतक कौन है ओर यहां केसे आऐ। **************एक्सीडेंट या हत्या ,जांच के बाद ।*********** घटनास्थल पर मिली खडी बाईक हत्या की ओर इशारा कर रहीं हैं।अगर एक्सीडेंट होता तो शव सडक से हटकर ना मिलते। पुलिस भी कुछ कहने की स्थिति में नहीं लगती ।पीएम रिपोर्ट से ही मौत की वजह स्पष्ट हो सकती है । ************** राजेश वार्ष्णेय एम के