राजकीय महाविद्यालय आवास विकास के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों ने एनएसएस नोडल अधिकारी डॉ राकेश कुमार जायसवाल एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ सतीश सिंह यादव के नेतृत्व में बदायूं क्लब जाकर वहां पर जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
तीन दिवसीय इस प्रदर्शनी में केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं, कार्यक्रमों एवं नीतियों का स्लाइड के माध्यम से प्रदर्शन किया गया है।जिसका अवलोकन करने के बाद राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों ने ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर आम जनता को योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया।
राजकीय महाविद्यालय के छात्र छात्राओं एवम शिक्षकों का जिला सूचना अधिकारी आशुतोष चंदोला एवं जिला सूचना कार्यालय के कर्मचारियों ने स्वागत किया तथा शासन की नीतियों एवं योजनाओं के विषय में छात्र छात्राओं के प्रश्नों का जवाब भी दिया।
इस अवसर पर राजकीय महाविद्यालय में संचालित इग्नू अध्ययन केंद्र के कोऑर्डिनेटर डॉ संजीव राठौर, शारीरिक शिक्षा एवम खेलकूद के विभागाध्यक्ष डॉ हुकुम सिंह, वनस्पति विज्ञान की विभागाध्यक्ष डॉ सरिता यादव, वृद्धि राठौर, अस्मिता सागर, मुस्कान सागर, शगुन शर्मा, अनुज प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे
