*राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग प्रदेश में सभी बच्चों के देखरेख व संरक्षण के प्रति प्रतिबद्ध श्याम त्रिपाठी, मा0 सदस्य*
बदायूँ 18 अक्टूबरश्याम त्रिपाठी, मा0 सदस्य, राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग उ0प्र0 द्वारा जनपद बदायूँ के मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार की उपस्थिति में विकास-भवन सभागार में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक आहूत की गयी जिसमें बच्चों से सम्बन्धित विभागों द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की गयी जिसमें जिला प्रोबेशन अधिकारी अभय कुमार द्वारा अवगत कराया गया कि पी0एम0केयर के अन्तर्गत 3 बच्चों को लाभान्वित किया गया है। उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना-कोविड अंतर्गत मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कोविड के अंतर्गत 130 बच्चों को 4000 रुपए प्रति माह से लाभान्वित किया जा रहा है एवं मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य के अन्तर्गत 2500 रुपए प्रति माह से 176 बच्चों को वित्तीय वर्ष 2023-24 में लाभान्वित किया जा चुका है तथा 102 नए बच्चों का चिन्हांकन कर जनपद स्तरीय टास्क फोर्स समिति द्वारा अनुमोदन भी लिया गया है जिनको जल्द लाभ मुहैया कराया जाएगा।
चाइल्ड हेल्पलाइन के अंतर्गत माह सितंबर में कुल पांच प्रकरण 1098 के माध्यम से तथा दो केस लोकल स्तर से प्राप्त हुए थे जिसका निस्तारण कर दिया गया है। अक्टूबर माह में दो केस 1098 से प्राप्त हुए हैं जिसका निस्तारण भी कर दिया गया है तदोउपरान्त महिला कल्याण विभाग, समाज कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, श्रम विभाग, अल्पसंख्यक विभाग, पिछडा कल्याण विभाग, आवकारी विभाग, ड्रग विभाग, शिक्षा विभाग, मद्यनिषेध विभाग, से सम्बन्धित बाल संरक्षण से सम्बन्धित योजनाओं की समीक्षा की गयी। इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी अभय कुमार संरक्षण अधिकारी रवि कुमार संरक्षण अधिकारी प्रीती कौशल जिला समन्वयक महिला शक्ति केन्द्र छवि वैश्य लेबर इन्सपेक्टर सत्येन्द्र मिश्रा कनिष्ठ सहायक राजकुमार, रामजन्म जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, विनोद बर्धन प्रभारी निरीक्षक ए0एच0टी0यू, कमल शर्मा चाइल्ड लाइन हरवेन्द्र कुमार आकडा विश्लेषक, धन्नजय पाठक आउटरीच कार्यकर्ता दीपक कुमार सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थिति रहे।
