2:00 pm Tuesday , 29 April 2025
BREAKING NEWS

आपसी कलह और मतभेद में आकर बिखरते परिवारों को एक डोर से बांधने का सहारा बनी बदायूं पुलिस

रिजर्व पुलिस लाइन बदायूं में आयोजित पुलिस परिवार परामर्श केंद्र के सहयोग से



आज दिनांक 18-10-23 रिजर्व पुलिस लाइन बदायूं में आयोजित परिवार परामर्श केंद्र के सहयोग से प्रभारी परिवार परामर्श केंद्र तथा मौजूद समस्त काउंसलर व संबंधित पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण प्रभारी महिला सहायता प्रकोष्ठ पूनम सिंह, महिला हेड कांस्टेबल 161 कुमुद, महिला कांस्टेबल 163 आरती, महिला कांस्टेबल 111 कविता द्वारा पारिवारिक समस्याओं की कुल 6 फाइलें लगाई गई । जिनमें से 04 फाइलों की काउंसलिंग हुई जिनमें से 01 फाइल में समझौता व 02 फ़ाइल निरस्त हुईं । कुल 03 फाइलों का निस्तारण हुआ शेष फाइलो में अग्रिम तिथि दी गई एवं उपस्थित पक्षों को सुना गया और उनकी समस्याओं के निवारण का विचार किया गया जिनमें 01 पारिवारिक समस्या के मामले में दोनों पक्षों की समस्या को सुनकर उन्हें समझा कर मन की कटुता को दूर करते हुए दोनों पक्षों की आपसी सहमति से समझौता कराया गया । जिन मामलों में एक पक्ष उपस्थित हुआ उनमें अग्रिम तिथि दी गई तथा दूसरे पक्ष को नियत तिथि पर आने हेतु सूचित किया गया ।