9:16 pm Monday , 24 February 2025
BREAKING NEWS

कछला गंगा घाट किनारे अब नहीं होंगे अंतिम संस्कार -जगदीश लोनिया

*कछला गंगा घाट किनारे अब नहीं होंगे अंतिम संस्कार -जगदीश लोनिया।

गंगा को प्रदूषणमुक्त रखने को नगर पंचायत की पहल।

विधुत शवदाहगृह बनने से, नगर पंचायत प्रशासन ने लगाई रोक।

उझानी बदायूं 18 अक्टूबर। गंगा की धार को अविरल ओर प्रदूषण मुक्त रखने को कछला नगर पंचायत के चेयरमैन जगदीश सिंह लोनिया चौहान ने किनारे पर होने वाले दाह संस्कार रोकने को एसएसपी से पुलिस का सहयोग मांगा है। चेयरमैन श्री चौहान ने बताया कि कछला घाट के किनारे ही विधुत शवदाहगृह बन गया है। वही जो लोग शवदाहगृह में बिजली से अंतिम संस्कार नहीं करना चाहते ,उनके लिए घाट से हटकर ज़मीन को भी समतल करा दिया गया है। जगदीश सिंह ने एसएसपी डा ओपी सिंह को बताया कि शवदाहगृह में जो लोग परम्परागत तरीके से दाह-संस्कार करना चाहे तो वह भी व्यवस्था है। गंगा घाट को प्रदूषणमुक्त रखना हम सब की भी जिम्मेदारी है। इसी के चलते घाट के किनारे दाह संस्कार रोकने को पुलिस के सहयोग की आवश्यकता है। शव की राख को भी गंगा में प्रवाहित करने की बजाय घाट से हटकर गड्ढा करा दिया गया है। वही घाट पर कुछ नगर पंचायत के कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है । वह आने वाले लोगों को जागरूक भी करते रहेंगे कि अब दाह-संस्कार विधुत शवदाहगृह में करें,या समतल कराई गई जगह पर इससे गंगा को प्रदूषणमुक्त करने में मदद मिलेगी। व घाट पर होने बाली गंदगी पर भी रोक लगेगी। राजेश वार्ष्णेय एमके