बदायूँ : 17 अक्टूबर। जिलाधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 के अर्न्तगत, जिला स्तरीय सर्तकता समिति एवं सिंगल स्टेज व्यवस्था के क्रियान्वयन हेतु गठित जनपद स्तरीय समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में जिला पूर्ति अधिकारी रमन मिश्रा द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में विस्तार से अवगत कराया गया तथा माह अप्रैल, 2023 से अब तक किये गये प्रर्वतन कार्य समिति के समक्ष प्रस्तुत किये गये। जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में प्रतिमाह ई-पॉस मशीन से खाद्यान्न का वितरण कराया जा रहा है। जिला स्तरीय समिति की गत बैठक के आंकडों के अनुसार तत्समय जनपद में कुल 92.88 प्रतिशत ट्रॉजिक्शन हो रहा था, जिसमें 99.87 प्रतिशत आधार प्रमाणीकरण से तथा 0.13 प्रतिशत प्रॉक्सी से खाद्यान्न का वितरण हो रहा था। वर्तमान में भी 92.88 प्रतिशत ट्रॉंजिक्शन हो रहा है जिसमें 99.89 प्रतिशत आधार प्रमाणीकरण से तथा 0.11 प्रतिशत प्रॉक्सी से वितरण हो रहा है। जनपद में वर्तमान में अन्त्योदय एवं पी0एच0एच0 योजना के कुल 539429 राशनकार्ड एवं 2385811 यूनिट प्रचलित है जिसके सापेक्ष कुल 2370624 यूनिटों के आधारकार्डो की सीडिंग करायी जा चुकी है जो कि 99.36 प्रतिशत है। जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि माह अप्रैल, 23 से अबतक कुल 12 उचितदर की दुकानें निलम्बित हुयी है। माह अप्रैल, 2023 से अब तक कुल 31 ग्रामों में नवीन उचितदर विक्रेताओं की नियुक्ति हुयी है। जिलाधिकारी, महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि रिक्त ग्रामों में तत्काल नवीन उचितदर विक्रेताओं की नियुक्ति करायी जाये, किसी भी दशा में सम्बद्धीकरण एक माह से अधिक समय तक न चलने पाये। बैठक में उपस्थित हेमन्त गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष, सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता परिषद, बदायॅूूं द्वारा अवगत कराया गया कि गत तीन वर्षो से आई0सी0डी0एस0 योजना के अर्न्तगत उचितदर विक्रेताओं को परिवहन व्यय एवं लाभांश का भुगतान नहीं हुआ है।
सिंगल स्टेज व्यवस्था के सम्बन्ध में जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में माह नवम्बर, 2021 से सिगंल स्टेज परिवहन व्यवस्था लागू हो चुकी है। बैठक में उपस्थित डिस्पैच प्रभारियों द्वारा अवगत कराया गया कि एफ0सी0आई0 गोदामों पर पर्याप्त लेवर की व्यवस्था न होने के कारण समय से गाडी लोड नहीं हो पाती है। इस सम्बन्ध में बैठक में उपस्थित एस0डब्लू0सी0 प्रभारी को निर्देशित किया गया कि वह गोदामों पर पर्याप्त संख्या में लेवर की उपलब्धता सुनिश्चित करायें। लेवर के अभाव में कोई भी वाहन लोड होने से न रहने पाये।
बैठक में उपस्थित हेमन्त गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष, सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता परिषद द्वारा अवगत कराया गया कि एफ0सी0आई0 गोदामों से वाहनों में खुला हुआ खाद्यान्न डाल दिया जाता है जिससे खाद्यान्न की गुणवत्ता प्रभावित होती है। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी, महोदय द्वारा अप्रसन्नता व्यक्त करते हुये जिला खाद्य विपणन अधिकारी, बदाय को निर्देशित किया गया कि वह उक्त की रोकथाम हेतु एफ0सी0आई0 के समक्ष अधिकारियों को पत्र भिजवायें और यदि भविष्य में इस प्रकार की पुनरावृत्ति होती है तो अवगत कराते हुये नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करायी जाये।
हेमन्त गुप्ता द्वारा अवगत कराया गया कि सिंगल स्टेज व्यवस्था के अर्न्तगत खाद्यान्न के परिवहन में लगे वाहनों के ड्राईवरों द्वारा रास्ते में कुछ खाद्यान्न बेच दिया जाता है तथा उसकी भरपाई उचितदर विक्रेताओं को कम खाद्यान्न निर्गत कर की जाती है। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी, महोदय द्वारा जिला खाद्य विपणन अधिकारी को निरन्तर जॉंच करते हुये दोषी ड्राईवरों के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने हेतु निर्देशित किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित परिवहन ठेकेदारों को निर्देशित किया गया कि वह प्रत्येक दशा में निर्धारित संख्या में वाहनों उपलब्ध कराते हुये निर्धारित तिथि (मासान्त तक) तक खाद्यान्न का उठान कराया जाना सुनिश्चित करें किसी भी दशा में तिथि बढने की प्रतीक्षा न की जाये तथा माह नवम्बर, 2023 के नेट आवंटन के सापेक्ष उठान से अवशेष खाद्यान्न की मात्रा का प्रत्येक दशा में दिनॉंक 31-10-2023 तक उठान कर लिया जाये।
जिलाधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित पूर्ति निरीक्षकों को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक दशा में लाभार्थियों को शत-प्रतिशत निर्धारित मात्रा में खाद्यान्न का वितरण करायें तथा उक्त व्यवस्था में जहॉं भी लीकेज की सम्भावना हो उसे खत्म किया जाये तथा विसंगतियों को दूर किया जाये।
जिलाधिकारी द्वारा अन्त में वर्तमान में बनाये जा रहें आयुष्मान कार्ड की प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुये अवगत कराया गया कि जनपद में प्रतिदिन 10000 आयुष्मान कार्ड बनाये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अतः समस्त पूर्ति निरीक्षक अपने-अपने क्षेत्र के उचितदर विक्रेताओं को निर्देशित कर दें कि वह आयुष्मान कार्ड बनाये जाने हेतु अपेक्षित सहयोग प्रदान किया जाना सुनिश्चित करें। अन्त में जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित समस्त सदस्यों एवं अधिकारीगणों का आभार व्यक्त करते हुये बैठक का समापन किया गया।
इस अवसर पर आपूर्ति विभाग के समस्त अधिकारी/कर्मचारी, विपणन शाखा से जिला खाद्य विपणन अधिकारी, डिस्पैच प्रभारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, बदाय, जिला कार्यक्रम अधिकारी, बदाय एवं मण्डलायुक्त महोदया द्वारा नाम निर्दिष्ट सदस्य श्री कृष्ण भगवान गुप्ता एवं श्री अजय पाराशरी उपस्थित रहें।
