नवरात्र अनुष्ठान का तीसरा दिन
बिल्सी, यज्ञ तीर्थ गुधनी में स्थित आर्य समाज मंदिर में नवरात्र के अवसर पर 10 दिवसीय विशेष शारदीय नवरात्र अनुष्ठान के तीसरे दिन अंतरराष्ट्रीय वैदिक विद्वान आचार्य संजीव रूप ने कहा “भगवान का सबसे प्यारा रूप मां है, जो सबको प्रिय होता है! मां से बढ़कर कोई नहीं होता! मां वात्सल्य है, मां करुणा है, मां ममता है, मां ही होती है जो दुख में हमें गले लगाती है ! जगत जननी मां हम सब का सदा ख्याल रखती है और हमें अपनी दिव्य शिक्षाओ से सदैव सत्य का मार्ग, सुख का मार्ग दिखाती है। बुराइयों से खबरदार करती है। हमें उस मां की सदा आज्ञा पालन करना चाहिए। इस अवसर पर विशेष यज्ञ हुआ। यजुर्वेद के मित्रों से विशेष आहुतियां दी गई। इस अवसर पर श्रीमती सरोजा देवी, मोना रानी, श्रीमती इशा रानी, कुमारी भावना रानी तथा आर्य संस्कारशाला के बच्चे मौजूद रहे