3:16 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

गंगा घाट पर गहरे पानी में डूब कर पुजारी की हुई मौत

थाना उसहैत क्षेत्र के भुंडी गांव के घास गंगा घाट पर गहरे पानी में डूब कर पुजारी की हुई मौत

थाना पुलिस ने शव को कब्जे में शव का पोस्टमार्टम कराया

थाना उसहैत क्षेत्र के नौगवां नासीरनगर के रहने वाले 60 वर्षीय महेश पाल पुत्र लकुंश मंदिर में पुजारी थे और वह ज्यादातर गंगा स्नान करने जाया करते थे सोमवार को वह गंगा नहाने भुंडी गांव के घास गंगा घाट पर गए थे और गहरे पानी में चले गए और डूब गए जब वह डूब रहे थे तो आसपास के लोगों ने शोर शराबा मचा दिया तो गोताखोर भी वहां पहुंच गए और लगभग कड़ी में मशक्कत के बाद लगभग चार-पांच घंटे के बाद गोताखोर ने पुजारी महेश पाल के शव को गंगा से बाहर निकाला। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।

पुलिस ने महेश पाल के शव को कब्जे में लेकर मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम कराया है।

सौरभ शंखधार