थाना उसहैत क्षेत्र के भुंडी गांव के घास गंगा घाट पर गहरे पानी में डूब कर पुजारी की हुई मौत
थाना पुलिस ने शव को कब्जे में शव का पोस्टमार्टम कराया
थाना उसहैत क्षेत्र के नौगवां नासीरनगर के रहने वाले 60 वर्षीय महेश पाल पुत्र लकुंश मंदिर में पुजारी थे और वह ज्यादातर गंगा स्नान करने जाया करते थे सोमवार को वह गंगा नहाने भुंडी गांव के घास गंगा घाट पर गए थे और गहरे पानी में चले गए और डूब गए जब वह डूब रहे थे तो आसपास के लोगों ने शोर शराबा मचा दिया तो गोताखोर भी वहां पहुंच गए और लगभग कड़ी में मशक्कत के बाद लगभग चार-पांच घंटे के बाद गोताखोर ने पुजारी महेश पाल के शव को गंगा से बाहर निकाला। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।
पुलिस ने महेश पाल के शव को कब्जे में लेकर मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम कराया है।
सौरभ शंखधार